बीएपीएस सारंगपुर में आयोजित चार दिवसीय संत शिविर आयोजित
सारंगपुर. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने प्रगट गुरुहरि परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज और सद्गुरु संतों की मौजूदगी में सारंगपुर (गुजरात) में चार दिवसीय दूसरे ‘संत शिविर’ का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस आयोजन में लगभग 650 संतों, पार्षदों (प्रशिक्षु संत) और साधकों (दीक्षा लेने के इच्छुक प्रशिक्षु) शामिल हुए.
बीएपीएस के वरिष्ठ संत स्वामी तीर्थस्वरूप दासजी ने बताया कि सारंगपुर बीएपीएस संस्था का अनूठा प्रशिक्षण केंद्र है. जहां बीएपीएस स्वामीनारायण संत संप्रदाय में शामिल होने के लिए ‘दीक्षा’ दी जाती है. यहां पर छह साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण मिलता है.
इस दौरान दो चरणों में ‘संत शिविर’ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें प्रगट गुरुहरि परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज एवं सद्गुरु संतों की उपस्थिति में लगभग 1400 संतों, पार्षदों एवं साधकों ने भाग लिया
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 19:34 IST