सोशल मीडिया से बनाई दूरी…सेल्फ स्टडी के दम पर पाए 91.80 प्रतिशत अंक, जानें कनिष्का की सक्सेस स्टोरी
अलवर : आज के आधुनिक दौड़ में लगातार बेटियों हर क्षेत्र में कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है वहीं अब बिटिया शिक्षा और खेल जगत में भी बेटों के मुकाबले ज्यादा अंक लाकर अपने परिवार का नाम अलग-अलग स्तर पर रोशन कर रही हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अलवर के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली इस बेटी ने. इनके पिता एक मेडिकल व्यवसायी हैं. बेटी का जज्बा ऐसा है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है. अलवर जिले के पिनान कस्बे की रहने वाली कनिष्का शर्मा ने 12वीं कक्षा साइंस के जारी परिणाम में आवर आल 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.
पिनान कस्बे की रहने वाली बेटी कनिष्का के पिता राजकुमार गुरू मेडिकल व्यवसाय करते हैं. कनिष्का पिनान कस्बा स्थित विद्या बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी रही है. कनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. कनिष्का शर्मा का लक्ष्य आईआईटी में प्रवेश लेकर IAS ऑफर बनना है.
छात्रा कनिष्का ने बताया कि आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें साइंस वर्ग में 91.80 प्रतिशत अंक हासिल कर अलवर जिले का नाम रोशन किया है. मैं अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने पिता को देना चाहती हूं जिनकी बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं. पिता ने मेरी सारी ख्वाहिश और पढ़ाई को लेकर मुझे हमेशा मोटिवेट किया है और किसके साथ ही बिना कोचिंग के घर पर रहकर कई घंटे पढ़ाई की है.
सोशल मीडिया से बनाई दूरीकनिष्का शर्मा ने कहा कि अपने पढ़ाई के दौरान मैंने मोबाइल से हमेशा दूरी बनाए रखी और एग्जाम के समय सोशल मीडिया से मुंह फेर लिया ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया के बिना लोग पढ़ाई कर सकते हैं अगर सोशल मीडिया का सही समय पर पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाए तो सोशल मीडिया भी परीक्षा में पास होने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पढ़ाई करने वाली में हर एक बेटी से यही संदेश देना चाहते हो कि कभी भी अपने आप को किसी व्यक्ति से काम नहीं समझना चाहिए अगर पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो कभी भी घबराना नहीं चाहिए और अपने माता-पिता और गुरुजनों से अपनी समस्या साझा करना चाहिए और पढ़ाई को कभी छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि एक पढ़ाई ही ऐसा जरिया है जो हर एक बेटे का भविष्य संभालने में यह काम आती है.
Tags: Alwar News, Career Tips, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:20 IST