Fourth anniversary of Gehlot government in Rajasthan | गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ: जन घोषणा पत्र के 80 फ़ीसदी से ज्यादा वादे पूरे करने का दावा, कई प्रमुख घोषणा अभी भी धरातल पर नहीं
जयपुरPublished: Dec 17, 2022 08:58:59 am
जन घोषणा पत्र के प्रमुख वादों में जवाबदेही कानून, राइट टू हेल्थ कानून, पत्रकार सुरक्षा कानून,असंगठित मजदूर कामगार बोर्ड गठित करने,मदरसा पैराटीचरों को नियमित करने जैसे वादे धरातल से दूर, संविदा कर्मियों को नियमित करने,चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, ओल्ड पेंशन स्कीम, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आरक्षण में संशोधन, पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ नौकरी जैसे फैसलों से सभी वर्गों को साधने का प्रयास, जन घोषणा पत्र के शेष वादों को 1 साल में धरातल पर उतारना सरकार के लिए

ashok gehlot
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपनी चौथी वर्षगांठ मनाने जा रही है। 17 अप्रैल 2018 को गहलोत सरकार का गठन हुआ था, सरकार के गठन के साथ ही गहलोत सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज करार देते हुए जन घोषणापत्र का नाम दिया था और उसके बाद लगातार जन घोषणा पत्र के कई प्रमुख बिंदुओं पर काम हुआ।