आखिर दुबई से ही क्यों होती है सोने की स्मगलिंग? कितना सोना लाने की है परमिशन? लाने से पहले जान लें

Last Updated:March 07, 2025, 12:11 IST
एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से आते हुए चौदह किलो आठ सौ ग्राम सोने के साथ अरेस्ट किया गया. दुबई से जयपुर के लिए आने वाली कई फ्लाइट्स में भी गोल्ड स्मगलिंग पकड़ी जाती है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि सोने की स्मग…और पढ़ें
हर साल कई किलो सोना एयरपोर्ट से बरामद किया जाता है (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में लोग सोने में इन्वेस्ट करना काफी पसंद करते हैं. चाहे महिलाएं हो या पुरुष, अगर पास में कुछ पैसे जोड़ लिए हैं तो उससे सोने के आभूषण बनवाना पसंद करते हैं. जहां गोल्ड ज्वेलरी लोगों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, वहीं इसमें पैसे इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद माना जाता है. बीते क्कुह समय से जिस हिसाब से सोने के भाव बढ़े है, उसे देखते हुए आने वाले समय में सोना खरीदने वालों को काफी अच्छा मुनाफा होने वाला है.
भारत में इस समय सोना करीब आठ हजार सात सौ रुपए प्रति ग्राम चल रहा है. हर दिन सोने के भाव ऊपर-नीचे होते रहते हैं. चाहे शादी-ब्याह हो या किसी की एनिवर्सरी, सोने के आभूषण बनवाना लोगों की पहली पसंद होती है. लेकिन कई लोग भारत की जगह दुबई से सोने की खरीददारी करना पसंद करते हैं. लेकिन इसमें से कई लोग स्मगलिंग में फंस जाते हैं. आखिर क्या है पूरा मामला?
दुबई से स्मगलिंग की मुख्य वजहभारत में चौबीस कैरट सोने का दाम आठ हजार सात सौ के करीब है जबकि दुबई में इसकी कीमत सात हजार नौ सौ के करीब है. यानी भारत के मुकाबले दुबई में सोना करीब दस प्रतिशत सस्ता है. इसके अलावा भारत के मुकाबले दुबई में सोने पर कम मेकिंग चार्ज लगता है. कुल मिलाकर सोना अट्ठारह से बीस प्रतिशत तक सस्ता हो जाता है. इस कारण लोग दुबई से सोना खरीदना प्रेफर करते हैं. दुबई से सोना खरीदने पर ब्लैक मनी को व्हाइट किया जाता है.
ये है लीगल तरीकादुबई से लीगल तरीके से भी सोना खरीद कर भारत लाया जा सकता है. भारत के पुरुष दुबई से बीस ग्राम सोना खरीद कर ला सकते हैं जबकि महिलाएं चालीस ग्राम तक का गोल्ड खरीद सकते हैं. अगर छह महीने तक दुबई में रह कर भारत लौट रहे हैं तो एक किलो सोना कस्टम ड्यूटी फ्री लाया जा सकता है. हालांकि, ये सोना बिस्किट या बार या सिक्के के रूप में नहीं होना चाहिए. इसे गहने के तौर पर लाया जा सकता है.
First Published :
March 07, 2025, 12:11 IST
homerajasthan
आखिर दुबई से ही क्यों होती है सोने की स्मगलिंग? कितना सोना लाने की है परमिशन?