Entertainment
Friday Release: 860 करोड़ी है ये वीकेंड, 1-2 नहीं 7 फिल्में करेंगी धमाका

Before Dussehra Movie Release Calendar: मुंबई. बॉलीवुड और साउथ के लिए आने वाला सप्ताह कुछ खास होने वाला है. आगामी गुरुवार और शुक्रवार को एक या दो नहीं बल्कि 7 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अक्टूबर के बीते सप्ताह यानी 13 अक्टूबर को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. ऐसे में अब दर्शकों इस वीकेंड ट्रीट मिलने वाली है. एक्शन, रोमांस, लाइफ सर्वाइवल से जुड़ी फिल्में इस वीकेंड दर्शकों के सामने होंगी. कुल मिलाकर आगामी सप्ताहंत में करीब 860 करोड़ की फिल्में रिलीज होंगी. आप भी लिस्ट देखकर प्लान कर लीजिए इस वीकेंड कौनसी मूवी देखना चाहेंगे…