धर्मेंद्र को दोस्त अमिताभ ने दी अंतिम विदाई, श्मशान घाट पर भावुक दिखीं दूसरी बीवी हेमा मालिनी, आमिर हुए इमोशनल

Last Updated:November 24, 2025, 17:54 IST
Dharmendra Last Rites: धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बिमार चल रहे थे. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं. मुंबई विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे हैं. 
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में हो रहा हैं. अंतिम संस्कार में उनकी दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी और पोते करण देओल को भी देखा गया. दोनों बहुत ही इमोशनल दिखाई दिए. इनके अलावा निकितीन धीर, मीका सिंह और आमिर खान समेत कई सितारे अंतिम विदाई देने पहुंचे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

हेमा मालिनी अपनी गाड़ी से श्मशान घाट पहुंची. वह बहुत ही भावुक दिखाई दीं. हम खुशमिजाज रहने वाली हेमा को आज बहुत ही उदास दिंखी. हेमा और धर्मेंद्र 45 साल से शादीशुदा थे. दोनों साथ में कई दशक बिताए थे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

धर्मेंद्र संग ‘चुपके चुपके’ और ‘शोले’ जैसी फिल्में करने वाले अमिताभ बच्चन भी पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे और दोस्त धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी. अमिताभ इस दौरान भावुक भी नजर आए. (फोटो साभारः विरल भयानी)
Add as Preferred Source on Google

अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई. वह धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सफेद कपड़ों में पहुंचे. अभिषेक इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए. (फोटो साभारः विरल भयानी)

दिग्गज एक्टर आमिर खान भी सफेद कपड़ों में धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे. आमिर ने धर्मेंद्र के फिल्म हम किसी से कम नहीं में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. यह फिल्म हिट हुई थी. (फोटो साभारः विरल भयानी)

बता दें, धर्मेंद्र को लंबे समय से बीमारी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से छुट्टी मिलने के बाद वे घर पर ही इलाज करा रहे थे. डॉक्टर उनकी रोजाना निगरानी कर रहे थे. अस्पताल से छुट्टी के बाद उनकी हालत में थोड़ी सुधार आया था, लेकिन अंततः वे बीमारी से जंग हार गए. (फोटो साभारः विरल भयानी)

धर्मेंद्र के निधन के बाद श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया. फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “यह एक युग का अंत है… एक महान मेगास्टार… मुख्यधारा के सिनेमा में हीरो की मिसाल… बेहद हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस…” (फोटो साभारः विरल भयानी)

धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ नजर आए थे. इस फिल्म को करण जौहर ने ही डायरेक्ट किया था. करण जौहर ने आगे लिखा, “वे हमेशा भारतीय सिनेमा के असली लीजेंड रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में उनका नाम हमेशा अमिट रहेगा… लेकिन सबसे बढ़कर वे एक बेहतरीन इंसान थे… ” (फोटो साभारः विरल भयानी)

करण जौहर ने लिखा, “हमारे इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बेहद प्यार करता था… उनके पास सभी के लिए सिर्फ प्यार और सकारात्मकता थी… उनकी दुआएं, उनका आलिंगन और उनकी गर्मजोशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता… आज हमारी इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ी कमी आ गई है…” (फोटो साभारः विरल भयानी)

करण जौहर ने आखिरी में लिखा, “यह जगह कोई नहीं भर सकता… हमेशा एक ही धर्मजी रहेंगे… हम आपको बहुत प्यार करते हैं… आपको बहुत याद करेंगे… आज स्वर्ग भी धन्य हो गया है… आपके साथ काम करना मेरे लिए आशीर्वाद था… और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्यार के साथ कहता है… अभी न जाओ छोड़कर… के दिल अभी भरा नहीं… ओम शांति.” (फोटो साभारः विरल भयानी)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 24, 2025, 17:54 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र को अमिताभ ने दी अंतिम विदाई, श्मशान घाट पर भावुक दिखीं हेमा मालिनी



