Tech

आधे दाम पर मिल रही हैं फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, स्टीम से चमकेंगे कपड़े, हो जाएंगे एकदम नए! – Fromt load fully automatic washing machine at cheapest rate on flipkart sabse sasta samaan offer samsung godrej realme techlife

Flipkart Washing Machine Offer: फ्लिपकार्ट पर हर कैटेगरी के सामान को काफी अच्छे दाम पर खरीदा जा सकता है. चाहे वाशिंग मशीन लेना हो, टीवी लेना हो या फिर फ्रिज लेना हो या फिर डिशवॉशर खरीदना हो, सभी सामान को कम दाम पर खरीदा जा सकता है. अगर बात करें वाशिंग मशीन की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट से काफी बड़े ऑफर पर घर ला सकते हैं. बैनर से मिली जानकारी के मुकाबिक फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन फ्रंट लोड को 22,590 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं किन वाशिंग मशीन को कितनी कीमत पर घर लाया जा सकता है.

सैमसंग 6.5kg स्टीम टेक्नोलॉजी के साथ आती है. ग्राहक इस फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 37,200 रुपये के बजाए सिर्फ 24,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसपर 32% की छूट पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- महंगे फ्रिज को कबाड़ बना सकती है एक गलती! आम बात पर 90% लोग नहीं देते ध्यान, फिर लगती है मोटी चपत

IFB 7kg 5 स्टार 2X पावर वाले स्टीम टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 18% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 32,490 रुपये के बजाए 26,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Realme TechLife 10.5kg स्टार रेटिंग डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है. वाशिंग मशीन को ग्राहक 49,990 रुपये के बजाए 22,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फ्रंट लोड वाशिंग मशीन पर 54% का डिस्काउंट पाया जा सकता है. ये वाशिंग मशीन डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-  सिर्फ 15,999 रुपये में मिल रहा है 24 हज़ार रुपये वाला फोन, फ्लिपकार्ट की तगड़ी सेल में लगी भीड़

LG 7kg 5 स्टार फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को स्टीम टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस दमदार वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट से 34% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 43,990 रुपये के बजाए 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Godrej 6kg फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 44% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. अगर आप कोई दमदार वाशिंग मशीन की तलाश में है तो आपको 38,500 रुपये के बजाए 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 15:02 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj