Fukrey 3 Box Office saturday day 17 richa chadha fukrey 3 earn tremend | Fukrey 3 Box Office: ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, 17वें दिन ही ‘जवान’ को किया शांत

मुंबईPublished: Oct 15, 2023 01:19:53 pm
Fukrey 3 Box Office Collection Day 17: ‘फुकरे 3′ ने एक बार फिर खुद को बेस्ट फिल्म साबित किया है फिल्म ने शनिवार को भी खिड़की तोड़ कलेक्शन किया है।
फुकरे 3 ने शनिवार 17वें दिन किया शानदार कलेक्शन
Box Office Collection: शनिवार को फुकरे 3 (Fukrey 3) को रिलीज हुए पूरे 17 दिन हो चुके हैं ये फिल्म वीकडेज के अलावा वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है जबसे ये फिल्म रिलीज हुई है जवान (Jawan) का सारा क्रेज खत्म हो गया है ये हम नहीं जवान का कलेक्शन बता रहा है अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंच भर दूर रह गई है जो इस वीकेंड पूरा हो जाएगा। अब Sacnilk ने फिल्म के ट्रेड के अनुसार शनिवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें जारी कर दिए हैं इससे साफ पता चलता है कि फुकरे 3 ने 14 अक्टूबर को भी शानदार बिजनेस किया है ये फिल्म अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज को भी पछाड़ते हुए आगे निकल आई है।