राजस्थान में मौसम आज दे सकता है बड़ा झटका, IMD ने दी ओलावृष्टि की चेतावनी, किसान रहें सावधान

जयपुर. राजस्थान में आज मौसम बड़ा झटका दे सकता है. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. आज शेखावाटी के झुंझुनूं और पश्चिमी राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन तीन जिलों के लिए आज ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ओलावृष्टि का यह दौर 20 फरवरी को भी अन्य इलाकों में चल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार उक्त तीन जिलों के अलावा आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में व्रजपात तथा मेघगर्जना हो सकती है. इनके लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 20 फरवरी यानी कल अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में ओलावृष्टि के आसार हैं. इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है.
इनके अलावा कल अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक समेत पश्चिम राजस्थान के जोधपुर, नागौर और पाली में वज्रपात तथा मेघगर्जना के आसार हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 07:59 IST