Entertainment
adipurush makers to remove saif ali khan beard using vfx | 600 Cr की ‘आदिपुरुष’ में आने वाला है बड़ा बदलाव, VFX के जरिए इस किरदार को बदलकर…


‘आदिपुरुष’ के टीजर में नहीं पसंद आया रावण का लुक
बता दें कि इस फिल्म का टीजर अक्टूबर में अयोध्या में रिलीज किया गया था। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट प्रभास, कृति सेनन ( kriti sanon ) और ओम राउत (om raut ) भी मौजूद थे। लेकिन सोशल मीडिया पर टीजर में काफी कमियां निकाली गईं। फिल्म में दिखाए गए लंकेश के रोल में सैफ और हनुमान के लुक पर फैन्स ने नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं लोगों ने इसमें बदलाव तक की डिमांड कर डाली थी।

पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। साथ ही यह भी खबर आई थी कि मेकर्स फिर से फिल्म के VFX पर काम करने का मूड बना रहे हैं।