Entertainment
gadar 2 public review sunny deol and ameesha patel film fans are disap | Gadar 2 Public Review: ‘गदर 2’ देखने के बाद सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म का लोगों ने क्या दिया रिव्यू

नई दिल्लीPublished: Aug 11, 2023 01:41:57 pm
Gadar 2 Public Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर रिलीज हो चुकी है जानिए उनके फैंस फिल्म के बारे में क्या बोल रहे हैं।
गदर 2 सनी देओल की 22 साल पहले आई फिल्म गदर का सिक्वल है जिसे यूजर्स ने खासा पसंद नहीं किया है
Gadar 2 Public Review: फिल्म के डायरेक्शन और परफॉर्मेंस कई लोगों को पसंद आ रही है और कई लोगों को नहीं। कई यूजर्स इसे खराब बता रहे हैं तो कोई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है किसी ने बताया कि सेकंड हाफ ने मूवी को गिराया है गदर 2 बहुत बड़ी निराशा है। फिल्म में फायर नहीं है। ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं, उन्होंने मूवी को आउटडेटेड बताया है किसी ने गदर 2 को मजाक बता दिया है।