At the same time when life was consecrated, Ram was born to Avinash. – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- अयोध्या मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थियेटर के अंदर ले जाया गया. बाहर परिवार बढ़ी हुई दिल की धड़कनों के साथ राम-नाम जपते हुए इंतजार कर रहा था. प्राण प्रतिष्ठा के नियत समय 12:29 से 12:30 बजे देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिष्ठा के समय को लेकर विभिन्न शुभ कार्य सम्पादित हो रहे थे. वहीं कई गर्भवती महिलाएं भी इस शुभ मुहूर्त पर ही प्रसव का इंतजार कर रही थी.
सिजेरियन से पैदा हुआ लड़का
जोधपुर रातानाड़ा निवासी अविनाश सान्दड ने बताया कि उन्होंने सोचा था उनकी पहली संतान बेटी ही होगी ,जिसके लिए उन्होंने बकायदा 10 अलग-अलग नाम भी पहले से ही सोच लिए थे. अविनाश टेक्निकल एजुकेशन विभाग में कार्यरत है. जब उन्हें डॉक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी को सिजेरियन करना होगा, तो उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी. सिजेरियन से उन्हे लड़का पैदा हुआ.
नोट:- दिल्ली में राजस्थान की यह झांकी मोह लेगी आपका मन, जानें 5 खास वजह, संपूर्ण राजस्थानी संस्कृति की झलक है ये
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर पैदा हुआ बच्चा
इस समय तक उन्हें ये पता नहीं था कि उनके बेटे के जन्म का समय दोपहर 12:30 बजे ही हुआ है, जो भगवान श्रीराम के अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त के अनुरूप ही है. इसकी सूचना उन्हें दोस्तों ने दी, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके घर जन्म लेने वाला नवजात उसी मुहूर्त में पैदा हुआ है, जिस समय श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है. परिजनों की जब नवजात के नामकरण आदि कार्यक्रम को लेकर सान्दड से वार्ता हुई, तो उन्होंने बताया कि जो अपने नाम के साथ ही पैदा हुआ उसके नामकरण की क्या जरूरत है. हमारा बच्चा भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर पैदा हुआ है, तो उसका नाम भी भगवान राम के नाम के अनुरूप राम ही होगा.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 14:17 IST