Religion
Ganesh Chalisa Lyrics ganesh chalisa padhne ke labh | Ganesh Chalisa: गणेश चालीसा पाठ से होते हैं सात फायदे, रोज करें गणपति का गुणगान, दूर कर देंगे सारे कष्ट

भोपालPublished: Sep 02, 2023 09:06:39 pm
गणेश चालीसा भगवान गणेश की महिमा गाने का भक्ति गीत है। यह अवधी में लिखी गई है। मान्यता है कि इस गणेश चालीसा का नियमित पाठ करने वाले के पास कोई संकट नहीं आता है। भगवान गणेश भक्त के सारे संकट दूर कर देते हैं, आइये जानते हैं गणेश चालीसा पढ़ने के और क्या लाभ हैं… प्रार्थना के रूप में प्रतिदिन पढ़ते हैं।
गणेश चालीसा
गणेश चालीसा पढ़ने के लाभ
श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं और देवों में प्रथम पूज्य हैं। ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं, और इनके आशीर्वाद के बिना न धन आता है और न सुख-समृद्धि। ये अपने भक्तों को मुसीबतो को दूर रखते हैं, जिससे उनके सभी कार्य सफल होते हैं। भक्तों और पुरोहितों के अनुसार नियमित गणेश चालीसा पढ़ने के सात प्रमुख लाभ होते हैं।