Rajasthan
Ganesh Chaturthi 2023 Janmotsav Festival | घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित, ये है गणेश पूजन के शुभ मुहूर्त

जयपुरPublished: Sep 19, 2023 11:03:00 am
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर घर—घर भी सुबह से ही गणेशजी महाराज के पूजा—अर्चना का दौर शुरू हुआ। द्वार पर विराजे गणेशजी महाराज की लोगों ने पूजा—अर्चना की। वहीं अधिकतर लोग शुभ मुहुर्त में पूजा कर रहे है।
घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित
जयपुर। गणेश चतुर्थी पर घर—घर भी सुबह से ही गणेशजी महाराज के पूजा—अर्चना का दौर शुरू हुआ। द्वार पर विराजे गणेशजी महाराज की लोगों ने पूजा—अर्चना की। वहीं अधिकतर लोग शुभ मुहुर्त में पूजा कर रहे है। गणेशजी महाराज को पंचामृत से अभिषेक कराकर सिंदूर का चौला चढ़ाने के बाद चांदी के वर्क लगाकर पूजा—अर्चना की जा रही है। गणेशजी महाराज को डंडे चढ़ा कर लड्डुओं और गुड़धानी का भोग लगाया जा रहा है।