श्रीगंगानगर में गैंगवार: हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा को उतारा मौत के घाट, एक साथ टूट पड़ी दुश्मनों की फौज

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी थाना इलाके में बुधवार रात को हुई गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. गैंगवार में मारा गया हिस्ट्रीशीटर श्रीगंगानगर जिले के चुनावढ़ पुलिस थाने का कुलजीत राणा है. पुरानी रंजिश में दूसरी गैंग ने उसे मार डाला. आरोपियों ने कुलजीत राणा पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बाद में उसने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुरानी आबादी थाना इलाके में ट्रक यूनियन पुलिया के पास की गई हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आया है. उसमें साफ देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन बदमाश उसे लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट रहे हैं. मारपीट करने के बाद हमलावरों में से एक ने गंभीर रूप से घायल पड़े कुलजीत राणा के मुंह पर पेशाब भी किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. हमलावरों की ओर से बनाया गया वीडियो ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ट्रॉली यूनियन में वर्चस्व को लेकर चल रही थी जंगपुलिस के मुताबिक रीको की ट्रॉली यूनियन में वर्चस्व को लेकर हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की दूसरे गैंग से पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी. दोनों गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर ही बुधवार रात को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पहले घायल हुए कुलजीत राणा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान सुबह उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की आधा दर्जन की टीमें जुटी हैं आरोपियों की तलाश मेंश्रीगंगानगर पुलिस ने हमलावरों की शिनाख्त करते हुए उनके धरपकड़ के लिए तकरीबन आधा दर्जन की टीमें लगाई हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को डिटेन भी किया है. हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर चुनावढ़, पुरानी आबादी, कोतवाली और सदर थाने में 10 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें लूट, डकैती और जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं. फिलहाल पुलिस हिस्ट्रीशीटर के हत्यारों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Tags: Big crime, Crime News, History sheeter, Murder case
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 15:22 IST