Rajasthan
Gangwar In Sikar Raju Tehat Murder RLP Hanuman Beniwal Blame CM Gehlot | राजू ठेहट हत्याकांड पर बेनीवाल बोले, आखिर कब तक राजस्थान में इस तरह अपराध होते रहेंगे
सीकर गैंगवार को लेकर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ। उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ।

राजू ठेहट हत्याकांड पर बेनीवाल बोले, आखिर कब तक राजस्थान में इस तरह अपराध होते रहेंगे
जयपुर। सीकर गैंगवार को लेकर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ। उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ। दिनदहाड़े सरेआम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चों का आना जाना रहता है, ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को राहुल गांधी की यात्रा में लगा रखा है। स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में वक्तव्य देने की आवश्यकता है। प्रदेश के नए डीजीपी जब से राज्य के पुलिस कमान संभाली है तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में घुटन महसूस कर रहे है और डीजीपी पूर्ण रूप से फेल साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
नड्डा का सीएम गहलोत पर बड़ा हमला, बोले नाम बदलने से होता कुछ नहीं, बस नेता की औकात पता चलती है
बिलख रही इस बच्ची को भी आप जवाब देना
बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नागौर जिले के ताराचंद कड़वासरा की भी गोली मारकर हत्या कर दी। सीएम गहलोजी आपको, आपकी पुलिस और इंटेलिजेंस को राहुल गांधी की यात्रा से फुर्सत मिल जाए तो बिलख रही इस बच्ची को भी आप जवाब देना, आखिर कब तक राजस्थान में इस तरह अपराध होते रहेंगे ?