Garden Tips: अपने किचन गार्डन में लगाएं बारहमासी नींबू का पौधा…स्वास्थ्य और स्वाद दोनों पाए एक साथ

Last Updated:October 29, 2025, 20:02 IST
अगर आप अपने घर या गार्डन में हर मौसम में फल देने वाला पौधा लगाना चाहते हैं तो बारहमासी नींबू का पौधा आपके लिए एक बेहतर पौधा हो सकता है. यह पौधा सालभर फल देता है और कम जगह में भी आसानी से उगाया जा सकता है. सही देखभाल और तकनीक अपनाकर आप घर पर ही ताजे रसीले और खुशबूदार नींबू प्राप्त कर सकते हैं. बारहमासी नींबू का पौधा 
अगर आप अपने घर या गार्डन में हर मौसम में फल देने वाला पौधा लगाना चाहते हैं, तो बारहमासी नींबू का पौधा आपके लिए एक बेहतर पौधा हो सकता है. यह पौधा सालभर फल देता है और कम जगह में भी आसानी से उगाया जा सकता है. सही देखभाल और तकनीक अपनाकर आप घर पर ही ताजे, रसीले और खुशबूदार नींबू प्राप्त कर सकते हैं.

बारहमासी नींबू का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी गुणवत्ता वाले पौधे का चयन करना जरूरी है, जो बारहमासी हो. ये पौधे स्थानीय नर्सरी या कृषि विभाग से आसानी से मिल जाते हैं. पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पर्याप्त धूप आती हो, क्योंकि नींबू के पौधे को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है.

मिट्टी हल्की और पानी निकासी वाली होनी चाहिए ताकि पौधे की जड़ों में पानी जमा न रहे। गमले में लगाने के लिए 14 से 16 इंच चौड़ा और गहरा गमला अच्छा रहेगा. मिट्टी में गोबर की खाद, रेत और बगीचे की मिट्टी को समान मात्रा में मिलाकर पौधे को लगाया जा सकता है. पौधा लगाने के बाद उसे तुरंत हल्का पानी दें ताकि जड़ें मिट्टी से अच्छी तरह जुड़ जाएं.

पौधे को शुरुआती दिनों में सप्ताह में दो बार पानी देना चाहिए, देखभाल के दौरान पौधे में समय-समय पर जैविक खाद डालना लाभदायक रहता है. नींबू के पौधे में फूल आने के समय पोटाश और फॉस्फोरस वाली खाद देने से फलन बेहतर होता है. कीटों से बचाव के लिए नीम तेल या गोमूत्र आधारित जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें.

बारहमासी नींबू का पौधा सामान्यतः 8 से 10 महीने में फल देना शुरू कर देता है और पूरे साल में कई बार फल देता रहता है. यदि इसकी सही छंटाई और देखभाल की जाए तो एक पौधा साल में 200 से 300 नींबू तक दे सकता है, जो काफी अच्छे और अधिक होते हैं. इस प्रकार थोड़ी सी मेहनत और सही देखभाल से आप अपने गार्डन में ही बारहमासी नींबू का पौधा लगाकर न केवल घर की जरूरत पूरी कर सकते हैं.

यह पौधा न केवल अधिक फल देता है, बल्कि इसे अतिरिक्त आमदनी का साधन भी बनाया जा सकता है. यह पौधा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है और हरियाली बढ़ाने में मदद करता है. तो अगर आप भी अपने गार्डन या घर में नींबू का पौधा लगाना चाहते हैं, तो बारहमासी नींबू का पौधा जरूर लगाएं, क्योंकि यह अधिक फल देता है और साल के 12 महीने इसमें फल आता रहता है.
First Published :
October 29, 2025, 20:02 IST
homerajasthan
आपके किचन गार्ड की बढ़ाएगा शान…बारहमासी नींबू का पौधा



