Rajasthan

गैस सिलेंडर डिलीवरी वाले का बेटा एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में लेगा भाग, माता-पिता दोनों रह चुके खिलाड़ी-Gas cylinder delivery man’s son will take part in Asian Wrestling Championship, both his parents were players-Gas cylinder delivery man’s son will take part in the Asian Wrestling Championship, his dream is to win gold, the whole family has been a player.

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले को अगर पहलवान का गढ़ कहा जाए तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. क्योंकि भीलवाड़ा के पहलवान खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. अब भीलवाड़ा शहर के निकटवर्ती पुर कस्बे के पहलवान सागर का अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हुआ हैं. इसके बाद भीलवाड़ा में खुशी का माहौल हैं. पुर कस्बे के रहने वाले सागर ने दिल्ली में हुई कुश्ती की फ्री स्टाइल अंडर-15 की 62 किलो ट्रायल में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके सागर ने भारतीय टीम में स्थान पक्का किया है.

पुर कस्बे में स्थित शिव व्यायामशाला के कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि सागर ने पहली बार नेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया है. आने वाली 16 से 24 जुलाई तक थाईलैंड में होने वाली एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का वह प्रतिनिधित्व करेंगे. सागर पुर कस्बे का पहला पहलवान है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. सागर गरीब परिवार से हैं और पिता चांदमल बिश्नोई भारत गैस की टंकी सप्लाई का काम करते हैं और खुद राष्ट्रीय स्तर के अच्छे पहलवान रहे हैं. सागर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से व्यायाम शाला परिवार में खुशी का माहौल है.

वहीं सागर विश्नोई ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मैंने कई घंटे की मेहनत की है और अपने पिता को देखकर मैं कुश्ती शुरू की है और मैं उनका सपना पूरा करना चाहता हूं इसलिए कुश्ती में लगातार कई प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप अंडर 15 गोल्ड मेडल हासिल करके मैं देश और भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन करना चाहता हूं इसके लिए मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है अपनी इस सफलता का श्रेय में अपने कोच और माता-पिता को दूंगा.

पिता भी रह चुके हैं पहलवानपहलवान सागर के पिता चांदमल कई बार कुश्ती न की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. चांदमल ने पुर में घर-घर गैस सिलेंडर सप्लाई करने का काम करते हैं. सागर की मां मंजू देवी की बात की जाए तो वह भी जूडो में स्टेट लेवल की खिलाड़ी रह चुकी हैं.

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 14:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj