GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:February 26, 2025, 09:09 IST
GATE 2025 Answer Key Today: गेट 2025 की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट आज जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं.
GATE 2025 Answer Key आज जारी होने वाली है.
हाइलाइट्स
IIT रुड़की आज GATE 2025 की आंसर की जारी करेगा.आंसर की gate2025.iitr.ac.in से डाउनलोड करें.GATE 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को घोषित हो सकता है.
GATE 2025 Answer Key Today: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की आज यानी 26 फरवरी को GATE 2025 परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. इसके साथ ही गेट 2025 का रिस्पॉन्स शीट भी जारी किया जाएगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की गई थी और यह पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी गेट 2025 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें आठ क्षेत्रों में शहर के केंद्रों को विभाजित किया गया था. GATE 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को घोषित होने की संभावना है. आंसर की उम्मीदवारों कीआंसर बुक के साथ उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें उनका उत्तर दर्ज होगा.
गेट 2025 के इन मुख्य ब्राचों के लिए जारी होगी आंसर कीउम्मीदवार अब विभिन्न प्रमुख ब्रांचों जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE), डेटा एनालिटिक्स (DA), और सिविल इंजीनियरिंग (CE) के लिए विषयवार आंसर की देख सकते हैं.
GATE 2025 आंसर की ऐसे करें डाउनलोडGATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.होम पेज पर अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगा.आंसर की चेक करें और यदि कोई आपत्ति हो तो उसे उठाएं.भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर की का एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें.
आपत्तियां दर्ज कराने के लिए देना होगा शुल्कउम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां उठाने का अवसर मिलेगा. आपत्ति शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्न है. आपत्तियां GATE ऑनलाइन आवेदन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत की जानी चाहिए.
GATE रिजल्ट और वैलिडिटी GATE 2025 के रिजल्ट की घोषणा 19 मार्च 2025 को होने की संभावना है. GATE रिजल्ट तीन साल के लिए मान्य रहेगा. इस प्रकार, उम्मीदवारों को आंसर की और रिजल्ट से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…NTPC में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बढ़िया है मंथली सैलरी
First Published :
February 26, 2025, 09:09 IST
homecareer
GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड