कॉल कर रही थी कहीं और…गलती से नंबर लग गया कहीं और…आवाज सुनते ही दिल दे बैठी महिला!

Last Updated:February 26, 2025, 09:26 IST
Love Story: राजस्थान के चूरू से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला कहीं फोन कर रही थी, और उसका नंबर कहीं और गलत जगह लग गया. जिसके बाद वह अनजान शख्स को दिल दे बैठी. जानिए क्या है पूरी कहानीX
एसपी दफ्तर पहुंची विवाहिता
हाइलाइट्स
महिला ने को अनजान शख्स से हुआ प्यारपरिजनों के विरोध के बाद दोनों एसपी कार्यालय पहुंचे.महिला का 11 साल का बेटा है, युवक ट्रैक्टर ड्राइवर है.
चूरू:- कहते हैं जब किसी से किसी को प्यार हो जाता है, तो उसे उस व्यक्ति के अलावा कुछ नहीं दिखता जिससे वह प्यार करता है, चाहें उसके हालात कुछ भी हों. कुछ ऐसी ही कहानी सामने आई है राजस्थान के चूरू से, जहां दस साल पहले लगे एक रॉन्ग नंबर ने दो लोगों के बीच प्यार को जन्म दे दिया. आपको बता दें, कि इस कहानी की शुरूआत महिला के मुताबिक तब हुई, जब वह कहीं पर फोन लगा रही थी, और नंबर गलत जगह लग गया. जिसके बाद वह उस अनजान शख्स को दिल दे बैठी. वहीं अब परिजनों के विरोध के बाद दोनों एसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे हैं, चलिए क्या है पूरा मामला जानते हैं.
महिला का 11 साल का है बेटाआपको बता दें, चूरू जिले के चाडवास गांव की एक 29 वर्षीय विवाहिता ने ट्रैक्टर ड्राइवर का हाथ थाम लिया, जिसके बाद परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. इसको लेकर चाडवास निवासी 29 वर्षीय चंदा बताती हैं, कि उसकी शादी 12 साल पहले पड़िहारा हुई थी और उसका एक 11 साल का बेटा है, लेकिन दस साल पहले ज़ब वह किसी को कॉल कर रही थी, तो उससे भूलवश 34 वर्षीय भरतपुर निवासी राजवीर को कॉल लग गया और रॉन्ग नंबर लगे उस अनजान शख्स को वह दिल दे बैठी. आगे वह बताती है, कि दस साल पहले शुरू हुआ बातों का सिलसिला लगातार जारी रहा और उनके बीच प्यार बढ़ता गया. चंदा बताती है इस दरमियान वह कई बार एक दूसरे से मिले और बार- बार की मुलाकातें उन्हें एक दूसरे के नजदीक लाती रहीं.
ट्रैक्टर ड्राइवर है युवक वहीं 34 वर्षीय राजवीर ने बताया, कि वह भरतपुर का रहने वाला है और लंबे समय से चूरू में किराए के मकान में रहता है. आगे वह बताता है, कि वह घर से 9 फरवरी को निकले और लिव इन के कागज तैयार करवाए और अब साथ -साथ रहना चाहते हैं. वही चंदा का कहना है कि उसके परिजन उन्हें फोन कर लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे वह भयभीत है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 09:26 IST
homerajasthan
कॉल कर रही थी कहीं और, गलती से नंबर लग गया कहीं और, आवाज सुनते ही दिल दे बैठी!