gauri khan denies the news of diamond studded name plate mannat fans | हीरों से नहीं इस खास चीज से शाहरुख ने बनवाई है ‘मन्नत’ की नेम प्लेट, गौरी ने बताई सच्चाई
हाल ही गौरी ने लेटेस्ट फोटो शेयर की जिसमें उन्हें रिप्ड जींस के साथ व्हाइट टॉप और ब्लेजर पहन रखा है। गौरी कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए एंट्री पॉइंट है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करती है…हमने कांच के क्रिस्टल के साथ एक ट्रांसपेरेंट मटेरियल को चुना जो एक सकारात्मक और शांत वातावरण का संचालन करता है’।
गौरी के इस पोस्ट के बाद से यह साफ हो गया है कि नेम प्लेट हीरों की नहीं है। इसपर भी लोगों के लगातार कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने गौरी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,’लोगों को रिप्लाई देने का क्या सैसी तरीका है’। अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी लीड किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।