Entertainment

गौरी खान ने की लक्ष्मी पूजा तो ट्विंकल ने खिलाई अक्षय को मिठाई…जगजग हुआ बॉलीवुड, देखिए सितारों के घर की दिवाली

Last Updated:October 21, 2025, 11:28 IST

बॉलीवुड में दिवाली पर खूब रौनक देखने को मिली. शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक के घर में दिवाली का सेलिब्रेशन हुआ. किंग खान ने लक्ष्मी पूजा की तस्वीर शेयर की तो अन्य सितारों की तस्वीरें भी सामने आईं.

दिवाली का मौका है. ऐसे में दीपावली की धूम बॉलीवुड में भी देखने को मिली. सभी ने अपने घरों में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार से लेकर कृति सेनन तक की दिवाली पार्टी की तस्वीरें सामने आईं. चलिए बॉलीवुड वाली की दिवाली दिखाते हैं.

ये है शाहरुख खान के घर की दिवाली. शाहरुख खान ने दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की झलक शेयर की. जहां उनकी पत्नी गौरी खान पूजा करती नजर आ रही हैं.

ये हैं मौनी रॉय के घर की दिवाली. वह पति सूरज के साथ दिवाली पूजा करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

ये हैं चुलबुली श्रद्धा कपूर. जिन्होंने खूबसूरत सा सूट पहना. साथ ही पूजा की थाली लिए दिवाली पूजा करती नजर आईं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इस वक्त मुंबई में नहीं हैं. उन्होंने लंदन में दिवाली सेलिब्रेट की. जहां ट्विंकल खन्ना स्टार पति को मिठाई खिलाती नजर आ रही हैं.

ये हैं कृति सेनन. जो दिवाली के जश्न में डूबी नजर आईं. एक्ट्रेस ने दिवाली अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाईं. वह इस तस्वीर कथित बॉयफ्रेंड कबीर भाटिया संग नजर आईं. कुछ तो इसे दोनों के रिलेशनशिप को ऑफिशियल पोस्ट भी मान रहे हैं.

पांडे परिवार की दिवाली कुछ ऐसी थीं. चंकी पांडे पत्नी भावना पांडे और अनन्या पांडे के साथ पोज देते नजर आए. पूरी फैमिली एक ही फोटो में नजर आईं.

करण जौहर ने भी दिवाली पर बच्चों के साथ क्यूट फोटो शेयर की. रूही और यश के साथ उनका डॉगी भी नजर आया.

दिया मिर्जा ने भी दिवाली पार्टी का जश्न मनाया. इस तस्वीर में आप जावेद अख्तर, शबाना आजमी, विद्या बालन, कोंकणा सेन, ऋचा चड्ढा, दिव्या दत्ता, तन्वी आजमी से लेकर कई सितारों को देख सकते हैं.

टाइगर श्रॉफ भी दिवाली पर हैंडसम लुक में नजर आए. कुर्ता सेट में वह पोज देते दिखे. जहां एक बार फिर उनका कूल लुक देखने को मिला.

Kiara Advani, Sidharth Malhotra, Kiara Advani Sidharth Malhotra celebrated Diwali 2025, Kiara Advani makes first post after becoming mother, Kiara Advani Flaunts Post-Baby Glow, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिवाली 2025

मां बनने के बाद पहली बार कियारा आडवाणी भी नजर आईं. वह पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मैचिंग पीले सूट में नजर आईं. दिवाली पर दोनों की तस्वीर देख फैंस भी खुश हो गए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 21, 2025, 11:28 IST

homeentertainment

गौरी ने की लक्ष्मी पूजा तो ट्विंकल ने खिलाई अक्षय को मिठाई…जगजग हुआ बॉलीवुड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj