Business

Gautam Adani got a big shock Billionaires List rich 29 number Hindenburg Report Adani Group Orient Cement Adani Power Maharashtra | गौतम अदाणी के हाथ से निकली बहुत बड़ी डील, अमीरों की लिस्ट में 29वें नंबर पर पहुंचें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 02:40:29 pm

Gautam Adani big shock – 24 जनवरी को जारी हुई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट गौतम अदाणी को रोजाना कोई न कोई झटका दे रही है। जनवरी में दुनिया का दूसरे नम्बर का दौलतमंद आदमी आज अमीरों की लिस्ट लगातार बाहर हो रहा है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर से भी वह बाहर हो गए हैं। नया नम्बर आपको चौंका देगा।

gautam_adani.jpg

गौतम अदाणी के हाथ से निकली बहुत बड़ी डील, अमीरों की लिस्ट में 29वें नंबर पर पहुंचें

Adani Group: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से गौतम अदाणी और Adani Group का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। 24 जनवरी से लेकर आज तक करीब एक माह बीत गए हैं। कई बड़ी डील गौतम अदाणी और Adani Group के हाथों से निकल गई हैं। Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट जारी है। Billionaires List में भी गौतम अदाणी अब 25वें स्थान से खिसक कर 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शेयरों में लगातार गिरावट के बाद गौतम अडानी के पास फिलहाल सिर्फ 42.7 बिलियन डॉलर संपत्ति ही बची है। यूपी में बिजली मीटर से जुड़ी एक डील गौतम अदाणी के हाथों से निकल गई। यूपी सरकार ने प्रीपेड मीटर की सप्लाई का 5400 करोड़ रुपए का टेंडर खारिज किया। फिर डीबी पावर-पीटीसी इंडिया के साथ डील भी ठंडे बस्ते में चली गई। अब ओरियंट सीमेंट ने भी डील से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj