सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को झटका, सजा निलंबित संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार | Supreme Court Orders Rape Convict Asaram To Approach High Court For Bail

आसाराम ने की थी ये अपील
आसाराम के वकील ने शीर्ष कोर्ट से यह भी अपील की थी कि उनके मुवक्किल को महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत के दौरान आयुर्वेदिक उपचार लेने की अनुमति दी जाए। इसके बाद अदालत ने वकील से कहा कि वह इस अनुरोध को भी राजस्थान उच्च न्यायालय में ले जाएं।
सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी थी जमानत
आसाराम को पहले भी सुप्रीम कोर्ट से झटका मिल चुका है। सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने से इनकार कर दिया। इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें 2022 में जमानत देने से इनकार कर दिया था।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि अप्रैल 2018 में राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम को 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।। उसी मामले में कोर्ट ने उसके दो सहयोगियों को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी। जनवरी 2023 में, उन्हें 2013 में गुजरात के एक आश्रम में सूरत की एक महिला से बलात्कार का भी दोषी ठहराया गया था। इसके बाद से आसाराम को जमानत नहीं मिली है।