World
100 साल का दूल्हा, 96 की दुल्हन… भरी महफिल किया KISS- देखें Photos

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और एक बार इश्क हो जाने पर कभी मिटता नहीं. 100 साल के हारोल्ड टेरेंस ने इस कहावत को सच साबित करके दिखाया है. टेरेंस अमेरिका की तरफ से सेंकेंड वर्ल्ड वॉर लड़ चुके हैं. अब उन्होंने अपनी 96 वर्षीय प्रेमिका जीन स्वेर्लिन से शादी रचाई है. इन दोनों ने भरी महफिल में किस करके एक-दूसरे के प्रति प्यार का खुलमखुल्ला इजहार किया.