RR के बैटर पर भड़के गावस्कर, बोले- ऐसे टैलेंट का क्या फायदा, अगर अपना दिमाग ही यूज ना करे
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लेकर एलिमिनेटर 2 में उतरी राजस्थान रॉयल्स के हाथ निराशा लगी. टूर्नामेंट की शुरुआत दमदार अंदाज में करने वाली टीम को लीग चरण में आखिरी 5 में से 4 में हार मिली. एलिमिनेटर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हराने वाली टीम ने एलिमिनेटर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घुटने टेक दिए. इस मैच में रियान पराग के आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एनरिक क्लासेन की फिफ्टी और राहुल त्रिपाठी के 37 रन की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई. 100 रन से पहले ही टीम के 6 विकेट गिर चुके थे और आखिर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम 139 रन तक ही पहुंच पाई. कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद टीम को रियान पराग से उम्मीद थी लेकिन उन्होंने जिस तरह से विकेट गंवाया वो टर्निंट प्वाइंट साबित हुआ.
रियान पराग पर भड़के गावस्कर राजस्थान ने जब कप्तान संजू सैमसन का विकेट गंवाया तब स्कोर 3 विकेट पर 67 रन था. अच्छे फॉर्म में चल रहे रियान पराग से इस वक्त टीम को एक संयम भरी पारी की उम्मीद ती लेकिन वो बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे. शाहबाज अहमद की गेंद को मारने के चक्कर में अपना कैच अभिषेक शर्मा के दे बैठे.
गावस्कर ने इस पर कमेंट्री के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- “क्या सच में…ऐसे आउट हुए रियान पराग. आपके इतने ज्यादा टैलेंटेड होने का भी क्या फायदा होने वाला है अगर जो अपना दिमाग ही इस्तेमाल नहीं करेंगे.”
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 17:22 IST