गया ‘मेले मामा की छादी में जलूल आना’ का फैशन, मार्केट में आए नए मैसेज, शख्स ने चुनकर छपवाया नया संदेश!
पिछले दो महीने से आपने शहनाई की आवाज नहीं सुनी होगी. हिंदू धर्म के मुताबिक़. अच्छे लग्न ना होने की वजह से सितंबर और अक्टूबर में शादियां नहीं हुई. अब नवंबर में छठ खत्म होने के बाद लग्न शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपको फिर से शहनाइयों की आवाज सुनाई देनी शुरू हो जाएगी. इस बीच लोग अपनी शादी के कार्ड बाँटने लगे हैं.
अपनी शादी के कार्ड को अनोखा बनाने के लिए लोग कई नए डिजाइन छपवा रहे हैं. पहले के समय में लोग कार्ड पर काफी फनी सेंटेंस लिखवाते थे. इसमें बच्चों की तोतली आवाज में ‘मेले मामा की छादी में जलूल आना’ काफी मशहूर हुआ था. हर दूसरे कार्ड पर ये संदेश छपने लगा था. लेकिन अब इसका फैशन पुराना हो गया है. बाजार में अब कई नए तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं.
छपवाया नया संदेशइस वेडिंग सीजन सोशल मीडिया पर कई शादी के कार्ड वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक कार्ड में ऐसा मैसेज छपवाया गया, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. शख्स ने अपनी वेडिंग इन्विटेशन पर मेहमानों से एक ख़ास अपील की है. इसे पढ़ने के बाद आपको हंसी भी आ जाएगी. शख्स ने कार्ड में लिखवाया कि उसकी शादी में कोई भी शराब पीकर ना आए.
लोगों ने की तारीफहालांकि, वायरल हो रहा ये शादी का कार्ड पुराना है. लेकिन लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. शख्स के मैसेज से कई लोग रिलेट करते हैं. कई ने कमेंट में लिखा कि वाकई शादी में शराब पीकर आए मेहमान मजा किरकिरा कर देते हैं. इससे अच्छा ही है कि वो शादी में ना जाएं.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:59 IST