Rajasthan
Gehlot govt deny state highway toll free for private vehicles | निजी वाहनों के लिए स्टेट हाईवे को टोल मुक्त करने से गहलोत सरकार का इनकार
जयपुरPublished: Mar 07, 2023 10:56:01 am
-सरकार ने सदन में कहा, ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, विधानसभा में 1 मार्च को पूछा गया था स्टेट हाईवे को टोल मुक्त करने से जुड़ा सवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 1 अप्रैल 2018 दिए गए स्टेट हाईवे टोल को टोल मुक्त करने के आदेश 1 नवंबर 2019 को वापस लिए थे
जयपुर। प्रदेश में स्टेट हाईवे को लंबे समय से भले ही निजी वाहनों के लिए टोल फ्री करने की मांग उठ रही हो लेकिन सरकार अब सरकार ने भी निजी वाहनों के लिए स्टेट हाईवे टोल मुक्त करने से साफ इनकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि स्टेट हाईवे टोल फ्री करने का कोई इरादा फिलहाल नहीं है।