Gehlot Will Feedback Of Campaign With The Administration Villages – गहलोत-डोटासरा आज 4 जिलों के दौरे पर, प्रशासन गांवों के संग अभियान की जानेंगे जमीनी हकीकत

बीकानेर, चूरू, सीकर और जयपुर जिले में लेंगे अभियान का फीडबैक, हाल ही में भी 22 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री ने लिया था जोधपुर, नागौर और जयपुर में जमीनी फीडबैक

जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू किए गए प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद अब फील्ड में उतरना पड़ रहा है। 22 अक्टूबर को जोधपुर, नागौर और जयपुर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान की जमीनी फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर 4 जिलों के दौरे पर जाकर प्रशासन गांवों के संग अभियान की जमीनी हकीकत जानेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में प्रशासन शहरों के संग गांव अभियान की सुस्त चाल को लेकर अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं। साथ ही समीक्षा बैठकों में भी नाराजगी जता चुके हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों-विधायकों को अभी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान की समय-समय पर जाकर मॉनिटरिंग करने और शिविरों का अवलोकन करने के निर्देश दिए थे।
डोटासरा भी जाएंगे गहलोत के साथ
इधर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आज 4 जिलों के दौरे पर जाकर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा हेलीकॉप्टर से बीकानेर, चूरू, सीकर और जयपुर जिले में जाकर शिविरों का अवलोकन करने के साथ ही वहां आने वाले लोगों से भी बात करेंगे और शिविरों में उनके कितने काम हो रहे हैं उसको लेकर भी चर्चा करेंगे।
सबसे पहले जाएंगे बीकानेर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लिए रवाना होंगे, वे 11:15 लखासर गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन करेंगे। उसके बाद दोपहर 12:15 बजे चूरू जिले की बीदासर तहसील के कातर छोटी गांव जाएंगे, जहां शिविर का अवलोकन कर लोगों से बात करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के गारिंडा गांव जाएंगे और प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात दोनों नेता अपरान्ह 2:45 बजे जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील के करीरी गांव में जाकर शिविर का अवलोकन करेंगे और लोगों से बात करेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे दोनों नेताओं का जयपुर लौटने कार्यक्रम है।