World

General Knowledge: लिली और गुलाब से लेकर चांद-सितारों तक, हर देश का है अपना National Emblem

नई दिल्ली (General Knowledge). प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान सेक्शन पर पकड़ मजबूत करना जरूरी होता है. जनरल नॉलेज बहुत वास्ट टॉपिक है. इसमें देश-दुनिया से जुड़ा कुछ भी पूछा जा सकता है. जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स में भारत तथा अन्य प्रमुख देशों से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. हिंदी जनरल नॉलेज सीरीज में आज जानिए विभिन्न देशों के राष्ट्रीय चिन्हों के बारे में.

National Emblem Importance: नेशनल एंबलम यानी राष्ट्रीय चिन्ह का क्या महत्व है?राष्ट्रीय चिन्ह किसी देश की पहचान होते हैं. इनका इस्तेमाल कई चीजों पर किया जाता है-

1- पासपोर्ट2- प्रमाण पत्र3- ध्वज4- लेटर पैड5- वाहनों की नंबर प्लेट6- बैंक नोट7- मुद्रा8- राज्य के दस्तावेज9- सरकारी पत्र10- राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतीक

यह भी पढ़ें- 5000 साल पुराना है रक्षाबंधन का त्योहार, क्या हैं इसके मायने? जानें 15 FACTS

15 प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह

1- National Emblem of India: भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- अशोक चक्र (Ashoka Chakra)

2- National Emblem of Turkey: तुर्की का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- चांद-तारा (Crescent and Star)

3- National Emblem of Bangladesh: बांग्लादेश का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- वॉटर लिली (Water Lily)

4- National Emblem of Canada: कनाडा का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- मेपल लीफ (Maple Leaf)

5- National Emblem of Italy: इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- सफेद लिली (White Lily)

यह भी पढ़ें- UPSC के इतिहास में इस IAS को मिले सबसे ज्यादा अंक, देखें 10 सालों का रिकॉर्ड

6- National Emblem of Iraq: इराक का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- ईगल (Eagle)

7- National Emblem of the USA: अमेरिका का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- अमेरिकन इगल (The Bald Eagle)

8- National Emblem of Australia: ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- द कॉमनवेल्थ कोट ऑफ आर्म्स (The Commonwealth Coat of Arms)

9- National Emblem of Japan: जापान का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- गुलदाउदी (Chrysanthemum)

10- National Emblem of Ireland: आयरलैंड का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- शैमरॉक (Shamrock)

यह भी पढ़ें- ऑफिस में नहीं सुना सकते हैं डर्टी जोक्स, हर महिला को मिला है शिकायत का हक

11- National Emblem of Germany: जर्मनी का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- द फेडरल ईगल (The Federal Eagle)

12- National Emblem of Iran: ईरान का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- The lion and sun motif, which is a radiant sun holding a sabre and a lion

13- National Emblem of Denmark: डेनमार्क का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- National Coat of Arms of Denmark

14- National Emblem of Pakistan: पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- चांद-तारा

15- National Emblem of Ukraine: यूक्रेन का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?जवाब- ट्राइजुब (Trijub)

यह भी पढ़ें- इसी साल बन जाएंगे सरकारी अफसर, रट लें करेंट अफेयर्स, हर परीक्षा में होंगे पास

Tags: America News, India news, Pakistan news

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 14:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj