‘शिक्षा दिलाओ, फिर नौकरी करेंगी और फिर…’ नीना गुप्ता ने महिलाओं को लेकर कह डाली बड़ी बात

Last Updated:April 04, 2025, 18:31 IST
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म, महिलाओं की सेफटी और समाज में उनके हालात को लेकर बेबाक बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं के लिए सुरक्षित रहना संभव नहीं है और गरीब महिलाओं की स्थिति को देखते हुए…और पढ़ें
नीना गुप्ता का तीखा बयान….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
नीना गुप्ता ने महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई.गरीब महिलाओं की स्थिति को नीना ने अभिशाप बताया.नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म पर अपने विचार स्पष्ट किए.
नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक बार फिर अपने फेमिनिज्म को लेकर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं की सेफटी, समाज में उनकी जगह और नारीवाद पर अपने विचार खुलकर रखे. उनका ये बयान एक सच्चाई की फोटो पेश करता है, जो कई बार नजरअंदाज कर दी जाती है.
साल 2023 में नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर जमकर बहस हुई थी. उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा था, ‘मैं फेमिनिज्म जैसी फालतू चीजों पर विश्वास नहीं करती. पुरुष और महिलाएं एक समान नहीं हैं और उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए.’ उन्होंने ये भी कहा था कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों की जरूरत होती है. इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
‘महिलाओं के लिए जो चाहती हूं, वो संभव नहीं लगता’
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में लिली सिंह से बातचीत के दौरान फेमिनिज्म पर बात की. उन्होंने साफ किया कि वो कोई विवादित बयान नहीं देना चाहतीं, लेकिन मीडिया अक्सर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करता है. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए फेमिनिज्म का मतलब है अंदर से मजबूत होना. मैं खुद को फेमिनिस्ट मानती हूं, क्योंकि मैं अंदर से मजबूत हूं.’ जब उनसे पूछा गया कि वो भारत में महिलाओं के लिए क्या चाहती हैं, तो उन्होंने निराशा से कहा, ‘मैं चाहती हूं कि महिलाएं सेफ रहें, लेकिन ये संभव नहीं लगता.’
‘अगर महिलाएं नौकरी करेंगी, तो उनका रेप होगा’
नीना गुप्ता ने अपने बयान में समाज की सच्चाई की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘लोग कहते हैं कि महिलाओं को शिक्षित करो. अगर आप उन्हें पढ़ाओगे, तो वो नौकरी करना चाहेंगी और अगर वो नौकरी करेंगी, तो उनका रेप होगा.’ उन्होंने ये भी जोड़ा कि महिलाओं के लिए समाज में स्थितियां इतनी खराब हैं कि कभी-कभी उन्हें लगता है, महिला के रूप में जन्म लेना एक अभिशाप है- खासकर गरीब महिलाओं के लिए.
गरीब महिलाओं की हालत पर जताया दुख
नीना गुप्ता ने फिर कहा कि वो हकीकत से आंखें मूंदकर पॉजिटिव बातें नहीं कर सकतीं. ‘जब मैं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं की स्थिति देखती हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं समाधान चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई हल नजर नहीं आता.’ उनका ये बयान समाज के उस वर्ग की सच्चाई को उजागर करता है, जिसकी बातें अक्सर गायब रहती हैं. नीना गुप्ता के ये विचार कड़वे जरूर हैं, लेकिन एक कटु सच्चाई को सामने रखते हैं. उनके शब्दों में पीड़ा है, लेकिन साथ ही एक सच्चाई भी, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. चाहे आप उनके विचारों से सहमत हों या नहीं, लेकिन ये जरूरी है कि हम उस समाज की हकीकत को पहचानें, जिसमें आज भी महिलाओं को असुरक्षा, भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 04, 2025, 18:31 IST
homeentertainment
‘शिक्षा दिलाओ, फिर नौकरी करेंगी…’ नीना ने महिलाओं को लेकर कह डाली बड़ी बात