National

जन्‍नत की सैर के लिए हो जाओ रेडी…दिल्‍ली से बस 800 KM दूर, 13 घंटे में पूरा होगा सफर, कब शुरू होगी बुकिंग? – delhi to srinagar train service start date 26 january 2025 800 km distance 13 hours ticket booking start soon

श्रीनगर/जम्‍मू. कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है. डल झील का शिकारा हो या फिर सेव के बागान और बर्फ से लदी पहाड़ों चोटियां, ये सब मिलकर श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. हर भारतीय का यह सपना होता है कि वह एक बार कश्‍मीर जाकर वहां की वादियों को निहारे. मौजूदा समय में सबसे मुफीद माध्‍यम हवाई सेवा है. फ्लाइट का किराया जुटा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन, अब कश्‍मीर जाने का सपना संजोने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडियन रेलवे अब हर हिन्‍दुस्‍तानी के सपने को साकार करेगा. दरअसल, देश की राजधानी दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्‍द ही शुरू होने वाली है. कश्‍मीर को देश के अन्‍य ह्रिस्‍सों से ट्रेन के जरिये जोड़ने का ख्‍वाब अब हकीकत में तब्‍दील होने जा रहा है. 26 जनवरी 2025 से दिल्‍ली-श्रीनगर रेल सेवा शुरू हो जाएगी.

जानकारी के अनुसार, नई दिल्‍ली से श्रीनगर के बीच नए साल में रेल सेवा शुरू करने की तैयारी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्‍ली से ट्रेन को कश्‍मीर के लिए हरी झंडी दिखाई जएगी. इसके साथ ही दशकों पुराना इंतजार सुखद अंजाम तक पहुंचेगा. बता दें कि फिलहाल दिल्‍ली से जम्‍मू संभाग तक के लिए ही रेगुलर ट्रेन सर्विस है. जम्‍मू संभाग से घाटी तक रेलवे नेटवर्क के विस्‍तार पर सालों से काम चल रहा था. चेनाब नदी पर ब्रिज बनने के बाद इसने और रफ्तार पकड़ा. घाटी के बाकी के हिस्‍सों में भी पटरियां बिछने के बाद अब कश्‍मीर घाटी को देश के शेष हिस्‍सों में जोड़ने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाने लगा. अब उसके अंजाम तक पहुंचने की घड़ी करीब आ गई है.

दिल्‍लीवालों जनवरी में RRTS का हैप्‍पी न्‍यू ईयर गिफ्ट, जल्‍द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, आ गया अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट

13 घंटे में दिल्‍ली से कश्‍मीरदेश की राजधानी दिल्‍ली से धरती के स्‍वर्ग कश्‍मीर तक का सफर ट्रेन से करने का सपना जल्‍द ही पूरा होने वाला है. सरकार ने दशकों पहले यह ख्‍वाब देखा था, जिसे रेलवे ने पंख दिया. देश के इंजीनियर्स ने इसे उड़ान भरने में सक्षम बना दिया. बता दें कि दिल्‍ली से श्रीनगर की दूरी तकरीबन 830 किलोमीटर है. बताया जा रहा है कि यह दूरी 13 घंटे में पूरी कर ली जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि दिल्‍ली से श्रीनगर ट्रेन के जरिये 13 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. ट्रेन सेवा को नए साल में शुरू करने की पूरी संभावना है.

ट्रेनों में कब से शुरू होगी बुकिंग?दिल्‍ली से कश्‍मीर के बीच जल्‍द ही ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है. ऐसे में हर कोई बेहद ही कम खर्च में श्रीनगर की वादियों का निहारने के लिए बेताब है. बता दें कि फ्लाइट और सड़क मार्ग से श्रीनगर जाने का किराया तुलनात्‍मक रूप से काफी ज्‍यादा है. ट्रेन से दिल्‍ली से श्रीनगर जाने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अब सबके मन में एक ही सवाल है कि द‍िल्‍ली से कश्‍मीर जाने वाली ट्रेनों में कब से बुकिंग शुरू होगी? बताया जा रहा है कि 26 जनवरी 2025 को दिल्‍ली से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होगी. इसका मतलब यह हुआ कि इससे कुछ दिनों पहले दिल्‍ली-श्रीनगर ट्रेन में टिकट बुक कराया जा सकेगा.

Tags: Indian Railway news, National News, Srinagar News

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:04 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj