राशन कार्ड वालों के लिए Alert, 4 दिनों के भीतर करा लें अपनी e-KYC; वरना भूल जाएं Free राशन का सुख – urgent Alert for ration card holders get your e KYC done within 4 days otherwise forget the pleasure of free ration – Hindi news, tech news

Last Updated:March 28, 2025, 07:56 IST
केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दिया है. इसकी समय सीमा 31 मार्च 2025 है. इसका पालन न करने पर सब्सिडी निलंबित कर दी जाएगी. ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से ल…और पढ़ें
राशन कार्ड की फ्री सेवाएं जारी रखने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है.
हाइलाइट्स
राशन कार्ड के लिए e-KYC 31 मार्च 2025 तक जरूरी.e-KYC न करने पर राशन कार्ड रद्द हो सकता है.राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य.
How To Complete e-KYC Of Ration Card: भारत की केंद्र सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दी है. ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है, जिससे आप सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त राशन वितरण के लिए अयोग्य हो सकते हैं. अगर आप 31 मार्च तक अपना ई-केवाईसी पूरा करने में विफल रहते हैं, तो आपका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है और आपको सब्सिडी वाले खाद्यान्न वितरण का लाभ नहीं मिलेगा. यह नियम विभिन्न राज्यों के सभी राशन कार्डधारकों पर लागू होता है.
आप अगर अब ये सोच रहे हैं कि सरकार ने e-KYC को क्यों अनिवार्य कर दिया है और इससे क्या लाभ होगा, तो आपको बता दें कि राशन कार्ड वालों की पहचान वेरिफाई करने, धोखाधड़ी को रोकने और ये सुनिश्चित करने के लिए कि केवल योग्य लाभार्थियों को ही सरकारी सहायता मिल रही है, e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया को जरूरी बनाई गई है. आधार वेरिफिकेशन इस पहल का एक जरूरी हिस्सा है, जो सरकार को डुप्लिकेट या नकली राशन कार्ड को खत्म करने में मदद करता है. आइये जानते हैं आप कैसे e-KYC कर सकते हैं.
राशन कार्ड e-KYC ऑनलाइन कैसे पूरा करेंराज्य पीडीएस वेबसाइट पर जाएं: अपने राज्य की आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वेबसाइट खोलें, क्योंकि हर राज्य का अपना अलग ई-केवाईसी प्लेटफॉर्म है.ई-केवाईसी सेगमेंट ओपन करें: होमपेज पर सेवाओं या राशन कार्ड मेनू में आपको “राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी” सेगमेंट या इसी तरह का ऑप्शन दिखेगा. उसमें जाएं.जरूरी डिटेल दर्ज करें: अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर (परिवार के मुखिया या संबंधित सदस्य का) यहां दर्ज करें.अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें: अपने आधार अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें. वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए अपने फोन पर भेजा गया OTP दर्ज करें.वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करें: डिटेल दर्ज करने के बाद, आपको अपने e-KYC के पूरा होने वाला एक मैसेज मिलेगा.
राशन कार्ड e-KYC ऑफलाइन कैसे पूरा करेंe-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान या अधिकृत डीलर के पास जाएं. अगर आप अपने राज्य से बाहर रहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य में लौटने की जरूरत नहीं है. आप जहां कहीं भी हों, नजदीक की पीडीएस दुकान पर जा सकते हैं और ई-पीओएस मशीन के जरिए e-KYC पूरा कर सकते हैं.
अगर आपने अभी तक अपना e-KYC पूरा नहीं किया है, तो तुरंत कार्रवाई करें! अपने मुफ्त राशन लाभ पाने में किसी भी रुकावट से बचने के लिए 31 मार्च 2025 से पहले अपने नजदीकी राशन डिपो या पीडीएस दुकान पर जाएं. सूचित रहें और सुनिश्चित करें कि आपके परिवार को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत जरूरी फूड सप्लाई मिलती रहे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 07:56 IST
hometech
राशन कार्ड वालों के लिए Alert, 4 दिनों के भीतर करा लें अपनी e-KYC; वरना…