Giorgia Meloni : इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी बनीं किंंगमेकर, यूरोपीय यूनियन चुनाव में दिखाया दम, दक्षिणपंथी दलों का कब्जा
एक ओर भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार अपना कामकाज संभाल रही है. वहीं, यूरोपीय संसद के लिए हुए चुनाव में धुर दक्षिणपंथी दलों ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. कई देशों की सरकारें इससे हिल गई हैं. लेकिन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली ने निर्णायक जीत हासिल की है. उनकी पार्टी को सीट यूरोपीय संघ संसद में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. इससे जॉर्जिया मेलोनी अपने देश के साथ यूरोप की मजबूत नेता के रूप में भी उभरी हैं.
सोमवार को जारी नतीजों के अनुसार, कुल 27 सदस्य देशों वाले यूरोपीय संघ में सत्ता की चाबी दक्षिणपंथी दलों के हाथों में चली गई है. 720 सदस्यों को चुनने के लिए हुए मतदान में 97% मतों की गिनती के बाद मेलोनी की पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली ने 28.82% मत प्राप्त किए हैं. यह सितंबर 2022 के राष्ट्रीय चुनावों में प्राप्त 26% से भी अधिक है. इससे पता चलता है कि देश में उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है.
GRAZIE! @FratellidItalia si conferma primo partito italiano, superando il risultato delle scorse elezioni politiche. pic.twitter.com/uYHHm4Nm6S
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 9, 2024