National

Giriraj Singh News: ‘हिंदुस्तान में बंटवारा सही से नहीं हुआ’, गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने एक्शन की मांग, हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर उठाए सवाल- Giriraj Singh said Partition in India did not happen properly Congress MLA Ajeet Sharma demands action on Giriraj Singh raises questions on Hindu Swabhiman Yatra

रिपोर्ट- आशीष रंजन

पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुत्व को लेकर मुजफ्फरपुर में जो बयान दिया है, उसको लेकर बिहार का सियासी पारा तेज हो गया है. गिरिराज सिंह के बयान को लेकर अलग-अलग नेता उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे. इससे पहले मुजफ्फरपुर में उन्होंने बयान दिया जिसपर राज्य में सियासत तेज है. भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने गिरिराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री से उनपर कार्रवाई की मांग की है.

अजित शर्मा ने कहा कि गिरिराज सिंह को मालूम नहीं है. सभी हिन्दू स्वाभिमानी है, जागृत है. तभी तो देश आगे बढ़ रहा है. यह जो कहते हैं कि हिन्दू को एक करेंगे. हिन्दू एकजुट हों यह देश को बांटने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है उनपर कड़ी कार्रवाई करें. सारे मुसलमान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.  पूर्वजों ने हिंदुस्तान में बंटवारा सही से नहीं किया इस बात का क्या मतलब है. इनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

अजीत शर्मा ने गिरिराज सिंह को दी नसीहत

अजीत शर्मा ने कहा कि गिरिराज सिंह हिंदुओं को उंगली दिखाने का काम न करें. रोजगार, महंगाई बाढ़ पीड़ितों पर बात करिए. जनता ने आपको बेगूसराय से चुना है. आप बेगूसराय में यात्रा नहीं कर रहे हैं और भागलपुर में यात्रा निकालने आ रहे हैं. इसका क्या मतलब है? वहीं अजीत शर्मा ने कहा कि सबके घर मे त्रिशूल होता है सबके घर मे शंकर भगवान मां काली की पूजा होती है.

किशनगंज में पूरी होगी गिरिराज सिंह की यात्रा

बता दें मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है. मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो देश से लव जिहाद खत्म हो जाता. पूर्वजों ने देश का बंटवारा सही से नहीं किया. गिरिराज सिंह के बयान पर राजद होगी या फिर कांग्रेस सभी लगातार गिरिराज सिंह पर हमला बोल रहे हैं. वहीं गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे. अलग जिलों से होते हुए उनकी इस यात्रा का समापन किशनगंज में होगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Giriraj singh, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 14:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj