Girlfriend Was Strangled To Death With A Rope, Then Hanged Herself On – प्रेमिका का रस्सी से गला घोंटकर हत्या, फिर खुद फंदे पर झूल गया
15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था मृतक
शिप्रापथ थाना इलाके में एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की रस्सी से गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिरजनों को सुपुर्द कर दिया।
थानाप्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि घटना शिप्रा पथ थाना इलाके के पटेल मार्ग स्थित 9 सेक्टर की है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में राजू विश्वास (26) पश्चिम बंगाल हाल मुहाना का रहने वाला है, जबिक उसकी प्रेमिका माधवी बर्मन (20) है, सेक्टर-9 पटेल मार्ग मानसरोवर में रहती हैं। घटना के अनुसार राजू विश्वास सुबह माधवी के घर पहुंचा। वहां किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में राजू ने माधवी का रस्सी से गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसने भी फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।
15 दिन पहले जमानत पर आया था बाहर
राजू विश्वास जनवरी 2018 में शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहा था। आरोपी राजू विश्वास ने अपने एक साथी की हत्या कर शव शिप्रा पथ थाने के सामने जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जेल से महज 15 दिन पहले ही राजू विश्वास जमानत पर बाहर आया था और अपनी प्रेमिका माधवी बर्मन से लगातार मिल रहा था। दोनों शादीशुदा है और उनके बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था। माधवी का तलाक नहीं हुआ था। सूत्रों की मानें तो राजू उससे शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर उनमें कहासुनी होती रहती थी। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात करने में लगी हुई हैं।