Girls Education: इस योजना की मदद से 12वीं तक पढ़ सकेगी आपकी लाडली, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन | Girls Education, Delhi Schools, Ladli Yojana, Educations Schemes
क्या है लाडली योजना? (What is Ladli Yojana)
साल 2008 में लाडली योजना (Ladli Yojana) की शुरुआत दिल्ली में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य था राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना और उनकी शिक्षा के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करना। एक रिपोर्ट की मानें तो इस योजना की मदद से आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं की संख्या भी कमी है।
पात्रता (Eligibility For Ladli Yojana)
- ऐसी बच्चियां जिनका जन्म दिल्ली में हुआ है
- ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है और पिछले तीन साल से वे दिल्ली में है
- परिवार की केवल 2 बेटियों को इसका लाभ मिलेगा
- बच्चियों का मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना अनिवार्य है
12वीं कक्षा में एडमिशन पर मिलेंगे 5000 रुपये की राशि (Girls Education)
रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। यदि जन्म अस्पताल में या प्रसूति गृह में हुआ है तो 11 हजार रुपये मिलते हैं। बता दें, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक सरकार के इस योजना का वित्तीय मैनेजमेंट देखता है।
गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मिलेगी भोजन और आवास की सुविधा
इस योजना के तहत जन्म और पढ़ाई (Girls Education) के विभिन्न चरणों में सरकार बैंक खाते (Bank Account) में रुपये कराती है। बालिकाओं के 18 साल के होने के बाद उनकी जरूरत के हिसाब से ये रकम निकाली जा सकती है। यह भुगतान ब्याज समेत होगा। दसवीं, छठी और नौंवी कक्षा में बच्ची के पहुंचने पर बैंक खाते में 5 हजार रुपये (हर बार) जमा करवाया जा सकेगा। 10वीं पास होने के बाद 5 हजार रुपये दिए जाते हैं। 12वीं कक्षा में नामंकन पर 5000 रुपये मिलते हैं।
रजिस्ट्रेशन कराए बिना नहीं मिलेगा लाभ (Ladli Yojana Registration)
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जिला कार्यालय और महिला एवं बाल विकास विभाग में होती है। इसके अलावा आप करीबी आंगनबाड़ी या फिर सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं। यहां से आवेदन फॉर्म ले लें और स्कूल प्रिंसिपल की मदद से इसे भरकर जमा करवा दें। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए प्रमाण-पत्र लेकर जाएं।