दुल्हन की तरह सजती थी लड़कियां, फिर आते थे खरीदार, राजस्थान में ‘शादी’ का घिनौना खेल

हाइलाइट्स
कोटा में नाबालिग लड़कियों को शादी के नाम पर देह व्यापार में धेकला गया.झारखंड और ओडिशा से गरीब लड़कियों को 20 हजार से 30 हजार रुपये में खरीद कर लाई जाती थीं.
कोटाः राजस्थान के कोटा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त करने की घटना सामने आई है. आरोपी लड़कियों को नशे का इंजेक्शन देकर उनसे देह व्यापार करवाते थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक चार मुकदमें दर्ज किए हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की अभी जांच चल रही है. हालांकि लंबे समय से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
कोटा के उद्योगनगर इलाके में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों से गरीब तबके की नाबालिक लड़कियों को शादी के नाम पर बेचे जाने का रैकेट चलाया जा रहा था. अन्य राज्यों से गरीब नाबालिग लड़कियों को 20 हजार से 30000 हजार रुपये में खरीद कर 2 से 5 लाख रुपए में सौदा किया जा रहा है. पुलिस ने बाल कल्याण समिति की मदद से तीन नाबालिग बालिकाओं को बदमाशों के चंगुल से आजाद करवाया था. इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा नाबालिक बालिकाओं को बंधक बनाकर उनको जान से मारने की धमकी देकर शादी के नाम पर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था. अफॉर्डेबल योजना इलाके के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में नाबालिक बालिकाओं को बंधक बनाकर रखा जाता है और उनके साथ देह व्यापार करवाया जाता है. महिला आरोपी गीता सिंह व उनके साथी बेखौफ होकर अफॉर्डेबल योजना में नाबालिक बालिकाओं को खरीदने और बेचने का धंधा कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 07:29 IST