global hunger index 2023 india behind pakistan nepal know why government reject this report | ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान-नेपाल से भी पिछड़ा भारत, जानिए सरकार ने रिपोर्ट को गलत क्यों बता दिया

नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2023 12:44:26 pm
India Rank in Global Hunger Index: भारत वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी नीचे पहुंचा गया है।
India Rank in Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) की सालाना रिपोर्ट में भारत 125 देशों में से 111वें स्थान पर है, जो पिछले साल से चार स्थान फिसल गया है। जैसे ही जीएचआई की ये रिपोर्ट आई सरकार ने इसे त्रुटिपूर्ण और गलत बताते हुए खारिज कर दिया है। गुरुवार (12 अक्टूबर ) को जारी की गई इस रिपोर्ट में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति बेहतर है। वैश्विक भूख सूचकांक की लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग 102, बांग्लादेश 81, नेपाल 69 और श्रीलंका 60वें नंबर पर है। आयरलैंड और जर्मनी के गैर-सरकारी संगठनों क्रमशः कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फे द्वारा गुरुवार को जारी वैश्विक रिपोर्ट में कहा गया है, “2023 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 28.7 अंक के साथ, भारत में भूखे रहने वालों का स्तर गंभीर है।”