Gmail to stop using SMS authentication will have to use QR code know details in hindi – Gmail बंद कर रहा ऑथेंटिकेशन का ये पुराना तरीका, अब QR कोड का करना होगा इस्तेमाल – Hindi news, Tech news

Agency:Hindi
Last Updated:February 25, 2025, 13:18 IST
Gmail ने अपने प्लेटफॉर्म को और सुरक्षित बनाने के लिए अब SMS के जरिये होने वाले ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को बंद कर रहा है. अब इसकी जगह QR कोड से ऑथेंटिकेशन होगा. पूरी डिटेल यहां जानें.
gmail कर रहा ये बदलाव
हाइलाइट्स
Gmail अब SMS ऑथेंटिकेशन को बंद कर रहा है.अब QR कोड से होगा Gmail ऑथेंटिकेशन.नई प्रणाली से सुरक्षा में सुधार होगा.
नई दिल्ली. अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि Google का जीमेल अब ऑथेंटिकेशन प्रोसेस में काफी कुछ बदलने जा रहा है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार Gmail अपने SMS आधारित छह अंकों वाले ऑथेंटिकेशन कोड को अब खत्म कर रहा है और इसकी जगह वह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए QR कोड के इस्तेमाल का मन बना रहा है. दरअसल Gmail, अपने प्लैटफॉर्म को और भी सुरक्षित बनाना चाहता है और इसलिए उसने एसएमएस ऑथेंटिकेशन से QR पर स्विच कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार Gmail ने इस बारे में कहा है कि आने वाले महीनों में ऑथेंटिकेशन का ये नया तरीका चालू हो जाएगा. दरअसल, एसएमएस वेरिफिकेशन प्रोसेस के बढ़ते दुरुपयोग से निपटने के लिए कंपनी ने कदम उठाया है. कंपनी ने फोर्ब्स को बताया कि अगले कुछ महीनों में, हम फोन नंबरों को वेरिफिकेशन करने के तरीके पर फिर से विचार करेंगे; खासतौर से, अपना नंबर दर्ज करने और 6-डिजिट कोड प्राप्त करने के बजाय, आपको एक क्यूआर कोड दिखाई देगा, जिसे आपको अपने फोन पर कैमरा ऐप से स्कैन करना होगा.
क्यों हटाया एसएमएस ऑथेंटिकेशनइस बदलाव के लिए Google बिल्कुल क्लियर कारण बता रहा है. कंपनी का कहना है कि SMS-आधारित ऑथेंटिकेशन में फिशिंग स्कैम्स का खतरा ज्यादा है और टेक्स्ट मैसेज पर निर्भर होने से आप स्वाभाविक रूप से किसी मध्यस्थ पर निर्भर होते हैं. नई प्रणाली के साथ, यूजर्स टेक्स्ट मैसेज पाने के बजाय अपने स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करके एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं. इन दिनों ऑनलाइन स्कैमिंग के मामले बढे हैं और इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सुरक्षा के लिए एसएमएस ऑथेंटिकेशन काफी नहीं होगा. क्यूआर प्रणाली से सुरक्षा की एक ओर परत जुड़ जाएगी. QR बेस्ड ऑथेंटिकेशन के जरिये स्कैम और गलत उपयोग से बचा जा सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 25, 2025, 13:18 IST
hometech
Gmail बंद कर रहा ऑथेंटिकेशन का ये पुराना तरीका, QR कोड का करना होगा इस्तेमाल