Goa Jaipur Hyderabad Bangalore direct flight start soon know schedule Indigo Airlines
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. अक्सर लोगों को काम के सिलसिले में दूसरे राज्य जाना होता है, पर अगर डायरेक्ट प्लेन ना मिले तो 2 घंटे की फ्लाइट 5 घंटे की हो जाती है.जिससे कीमती समय बर्बाद होता ही है साथ में टेंशन मुफ्त में मिलती है.लेकिन अब रांचीवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रांची से जयपुर के लिए डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट डायरेक्टर के एल अग्रवाल News 18 लोकल को बताया इंडिगो का 180 सीटर एअरबस विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से उड़ान भरेगा.समर शेड्यूल में पहली बार से जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी. विमान संख्या 6ई291-6ई289 सुबह 9:05 बजे रांची पहुंचेगा और यहां से सुबह 9:35 बजे जयपुर के लिए उड़ेगा.
समर शेड्यूल में जोड़ने के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा गया
केएल अग्रवाल ने बताया, समर शेड्यूल में विमान सेवा को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा है.वहां से मंजूरी मिलते ही विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इंडिगो 23 मई से यह सेवा शुरू करना चाहती है.इस शेड्यूल में रांची से कुल 46 जोड़ा विमान उड़ान भरेगा.रांची से जयपुर को विमान सेवा से जोड़ने की मांग लंबे समय से चल थी, इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
गोवा व अहमदाबाद के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट
केएल अग्रवाल ने बताया, सीधी विमान सेवा ना होने से लोगों को दिल्ली और कोलकाता होकर जयपुर जाना पड़ता था.इधर इंडिगो रांची से न्यू गोवा एयरपोर्ट के लिए भी विमान सेवा शुरू करेगा.यह सेवा सोमवार, शुक्रवार और रविवार को होगी. यह शाम 6:15 बजे रांची पहुंचेगा और शाम 6.45 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगा. वही कंपनी रांची से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू करेगी.
बेंगलुरु हैदराबाद फ्लाइट जल्द
नई विमान कंपनी आकाश एयरलाइंस भी रांची से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू करेगी.विमान संख्या क्यूपी 6581 और क्यूपी 6582 होगी. विमान बेंगलुरु से सुबह 8:40 बजे रांची पहुंचेगा और सुबह 9:20 बजे हैदराबाद के लिए उड़ेगा.हैदराबाद से दोपहर 1:40 बजे रांची आएगा और दोपहर 2:15 बजे 15:00 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ेगा.दूसरा विमान बेंगलुरु से शाम 6:45 रांची पहुंचेगा और शाम 7:25 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 19:53 IST