Gold and silver jewelery and five lakh rupees stolen by breaking the | खिड़की तोड़कर सोने चांदी के जेवर और पांच लाख रुपए चोरी
जयपुरPublished: Sep 09, 2023 09:31:59 pm
शहर में चोरों के हौसले बुलन्द है। चोर आए दिन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।
खिड़की तोड़कर सोने चांदी के जेवर और पांच लाख रुपए चोरी
जयपुर। शहर में चोरों के हौसले बुलन्द है। चोर आए दिन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस की कोशिश के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही। प्रताप नगर थाना इलाके में चोर सूने मकान की खिड़की तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब पांच लाख रुपए चुरा ले गए। मकान मालिक दो दिन से परिवार सहित गांव दादी से मिलने गया हुआ था। शनिवार शाम को लौटकर वापस आया तो अंदर सामना बिखरा पड़ा मिला और अलमारी के ताले टूटे मिले। मकान मालिक विपिन सिंघल ने बताया कि परिवार सहित गांव गया हुआ था। मेन गेट के ताला लगा हुआ था और चोरों ने मेन गेट की दीवार कुदकर खिड़की तोड़कर अंदर घुस गये और मंगलसूत्र,नाक की लोंग,सोने की बालियां सहित करीब दस तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी सहित बिजनेस के लिए पांच लाख रुपए चुरा ले गए। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।