Gold and silver prices increased due to scorching heat, know today’s prices
निशा राठौड़/ उदयपुर:- बढ़ती गर्मी के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां एक ओर सोने के दाम में 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी 500 रुपए बढ़ा है. शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 73400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 67600 रुपए रहा. शुद्ध चांदी की कीमत 84800 रुपए और 18 कैरेट चांदी का भाव 55900 रुपय प्रति किलो है. अगर शुक्रवार के भाव की बात की जाए, तो शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 72400 रुपए था. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 67000 रुपए रहा. सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
चांदी की ज्वैलरी का लोगों में बढ़ा इंटरेस्टउदयपुर शहर के सर्राफा व्यवसाय गणेश डाकला ने लोकल18 को बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन इस साल सोना 70000 के ऊपर ही चल रहा है. लगातार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लोग चांदी की ज्वैलरी में भी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी होने की वजह से लोग इन दिनों कम वजनी चीजों को पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- जल्द ही राशन कार्ड में करवा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा राशन, प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश
कम वजन में बन रहे हैं सुंदर डिजाइनउदयपुर शहर के कोल व्यापार संघ के सर्राफा व्यवसाय राजेंद्र पोरवाल ने Local18 को बताया कि शादियों के सीजन के चलते एक बार फिर से बाजार में रोनक लौटी हुई है. लेकिन बाजार में अब सोने की खरीदारी थोड़ी कम हुई है. बढ़ते दामों की वजह से ग्राहक सोना खरीदने में हिचकिचा रहे हैं. इसलिए ग्राहकों को कम वजन में सुंदर और आकर्षक डिजाइन बनाकर दी जा रही है, ताकि उनके बजट में सारी चीज उपलब्ध कराई जा सके.
Tags: Gold price, Local18, Rajasthan news, Silver price, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 11:20 IST