गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: चांदी बनी रॉकेट, सोने में भी जबरदस्त उछाल, जानें राजस्थान के बड़े शहरों के भाव

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते एक दिन में चांदी के भाव में ₹20,000 से अधिक की तेज़ उछाल दर्ज की गई है, जिससे सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया है. वहीं सोने की कीमतों में भी करीब ₹2000 की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लगातार बढ़ते दामों से आम ग्राहक के साथ-साथ व्यापारी भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, रविवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹2,47,600 प्रति किलो तक पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹2,46,000 प्रति किलो दर्ज की गई.
इसी तरह सोने के दाम भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. 24 कैरेट सोना ₹1,40,300 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना ₹1,34,690 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम रही. इन सभी दरों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी भी लागू होगी. अगर एक दिन पहले यानी शनिवार के भावों की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,38,000 प्रति 10 ग्राम था, जबकि शुद्ध चांदी ₹2,26,600 प्रति किलो पर थी. केवल 24 घंटे में ही चांदी करीब ₹21,000 और सोना लगभग ₹2,300 तक महंगा हो गया, जो अपने आप में असाधारण बढ़ोतरी मानी जा रही है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की बात की जाए तो कीमतों में लगभग समान उछाल देखने को मिला. जयपुर में शुद्ध चांदी ₹2,47,900 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,40,600 प्रति 10 ग्राम रहा. जोधपुर में शुद्ध चांदी ₹2,47,700 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,600 प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह उदयपुर में शुद्ध चांदी ₹2,47,700 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,900 प्रति 10 ग्राम रहा. कोटा में रेट की बात की जाए तो शुद्ध चांदी ₹2,47,800 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,600 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं अजमेर में शुद्ध चांदी ₹2,47,6500 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,400
दामों में बढ़ोतरी से ग्राहक-व्यापारी दोनों चिंतित
लगातार बढ़ते दामों से आम ग्राहकों की खरीदारी पर सीधा असर पड़ रहा है. शादी-विवाह और मांगलिक सीजन के बावजूद लोग आभूषण खरीदने से कतरा रहे हैं. वहीं सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि ऊंचे भाव के कारण बाजार में रोजाना की बिक्री (डेली सेल) काफी घट गई है. व्यापारी असमंजस में हैं कि दाम और बढ़ेंगे या गिरावट आएगी. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, डॉलर की चाल और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी के भाव में यह उछाल देखने को मिल रहा है. अगर यही रुख जारी रहा तो आने वाले दिनों में कीमतें और नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं, जिससे बाजार पर दबाव और बढ़ना तय माना जा रहा है.



