Gold-Silver Rate in Udaipur: ज्वेलरी की कीमतों में भारी उछाल, चांदी 1300 रुपये महंगी, जानें सोने का दाम
रिपोर्ट: निशा राठौड
उदयपुर. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. सोने की कीमतों में 1150 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 1300 रुपए का उछाल आया है. सोमवार को 24 कैरेट सोने प्रति दस ग्राम की कीमत 59250 रुपए रही. 22 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 54790 रुपए रही. वही चांदी (99) प्रति किलो की कीमत 67300 रुपए रही.18 कैरेट चांदी प्रति किलो की कीमत 45260 प्रति किलो रही.
वही शनिवार की कीमतों की बात की जावे को शनिवार को 24 कैरेट सोने प्रति दस ग्राम की 58100 रुपए रहा. 22 कैरेट सोने प्रति दस ग्राम की कीमत 53720 रुपए रही. वही चांदी 99.9 प्रति किलो की कीमत 66000 रूपए और 18 कैरेट प्रति किलो चांदी का भाव 44380 रुपए था.
जेवराती सोने-चांदी का भाव
सर्राफा व्यवसाई अनिल पलोद ने बताया कि जेवरात सोने की कीमत में उतारा चढ़ाव आ रहा है. सोमवार को जेवराती सोने का भाव 59500 रुपए और चांदी का भाव 68450 रूपए रहा. जिसमे 3 प्रतिशत जीएसटी को अतिरिक्त शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही रिटेल व्यापार में मेकिंग चार्ज की व्यापारी द्वारा जोड़े जा रहे है.
आपके शहर से (उदयपुर)
उदयपुर की पोरवाल ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र जैन ने बताया कि शादी ब्याह के चलते इन दिनों सोने और चांदी की खरीद फिर से बढ़ी है. बाजारों में भी ग्राहकों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. लेकिन कंपनी चीजों को ग्राहक अधिक पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 12:37 IST