Golden Globe Awards 2023 : RRRs Naatu Naatu wins for Original Song | ‘RRR’ के गीत ‘Naatu Naatu’ ने लहरा दिया भारत का परचम
जयपुरPublished: Jan 12, 2023 12:36:54 am
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड : पहली बार किसी श्रेणी में भारतीय फिल्म ने जीती ट्रॉफी, राजामौली सातवें आसमान पर। सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में ‘अर्जेेंटीना, 1985’ ने पीछे छोड़ा।

एम.एम. कीरवानी
कैलिफोर्निया. बेवर्ली हिल्स में बुधवार को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में एस.एस. राजामौली की तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ ने भारत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया। ऑस्कर के बाद सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में इस फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की ट्रॉफी से नवाजा गया। ‘आरआरआर’ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 80 साल के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है। इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भी नामांकन मिला था, लेकिन यहां अर्जेंटीना की ‘अर्जेेंटीना, 1985’ ने बाजी मारी।
अवॉर्ड जीतने वाले गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम.एम. कीरवानी, जबकि गीतकार चंद्राबोस हैं। फिल्म के हिंदी में डब संस्करण में इस गीत के बोल ‘नाचो नाचो’ हैं। काले कुर्ते और धोती में एस.एस. राजामौली अपनी पत्नी रमा के साथ अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। फिल्म के प्रमुख कलाकार भी समारोह में मौजूद थे। ‘आरआरआर’ पिछले साल 25 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची थी। यह अब तक 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में भी शामिल है। फिल्म स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।