golf | गोल्फर डॉ देवेन्द्र कुमार हुए सम्मानित
जयपुरPublished: May 28, 2023 12:09:46 am
गुलाबी नगर जयपुर क्रिकेटर व गोल्फर डॉ देवेन्द्र कुमार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से एसएमएस स्टेडियम में 63 वें आवासीय ग्रीष्मकालीन 21 दिवसीय खेल शिविर के उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ श्रीमती कृष्णा पूनिया ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
गोल्फर डॉ देवेन्द्र कुमार हुए सम्मानित
जयपुर. गुलाबी नगर जयपुर क्रिकेटर व गोल्फर डॉ देवेन्द्र कुमार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से एसएमएस स्टेडियम में 63 वें आवासीय ग्रीष्मकालीन 21 दिवसीय खेल शिविर के उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ श्रीमती कृष्णा पूनिया ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी,जयपुर में प्रबंधक डॉ कुमार ने हाल ही में संबलपुर (उड़ीसा) के बुरला स्थित महानदी कोलफील्ड द्वारा आयोजित आल इण्डिया पब्लिक सेक्टर गोल्फ प्रतियोगिता में “ग्रॉस विनर”का खिताब जीत लगातार दूसरी बार बेस्ट गोल्फर बनने वाले पहले गोल्फर बन इतिहास रच राजस्थान को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष व राजस्थान स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी(आई ए एस), राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया,खेल अधिकारी कर्ण सिंह, जन संपर्क अधिकारी तेजराज सिंह, विशिष्ठ अतिथि दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड राजस्थान के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरी चंद व मैनेजर बी एल बनिया, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सफाई आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डिंडोरिया,सहित खेल परिषद के सभी खेलो के प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।