National

Good News: पूरे देश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा | Modi government gave a big gift to the countrymen before the Lok Sabha elections 2024 petrol and diesel became cheaper by 2 rupees in the entire country

 

भारत इकलौता ऐसा देश था जहाँ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए

अपने पोस्ट में पेट्रोलियम मंत्री ने लिखा, “भारत में ईधन की सप्लाई निरतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे क़दम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे। यानि भारत ने Energy Availability, Affordability और Sustainability को बरक़रार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था जहाँ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए। हमने जहाँ से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीज़ल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं। तब का तब था लेकिन आज भी कई देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल के दाम देखिये! 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पे भारत में पेट्रोल औसतन 94 रुपए प्रति लीटर है लेकिन इटली में 168.01 रुपए- यानी 79% अधिक; फ्रांस में 166.87 रुपए यानी 78% अधिक; जर्मनी में 159.57 रुपए यानी 70% अधिक और स्पेन में 145.13 यानी 54% अधिक!”

उन्होंने आगे लिखा, “ऐसे ही डीज़ल के दामों की तुलना कीजिये तो यदि भारत की औसत 87 रुपए प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 रुपए यानी 88% अधिक; फ्रांस में 161.57 रुपए यानी 86% अधिक; जर्मनी में 155.68 रुपए यानी 79% अधिक और स्पेन में 138.07 रुपए यानी 59% अधिक! दुनिया भर में चाहे कुछ भी हो रहा हो मोदी के नेतृत्व में हमारा पूरा प्रयास रहा की देश के हर कोने में और हर नागरिक तक ईंधन की सप्लाई बनी रहे हर चूल्हा जलता रहे, हर गाड़ी चलती रहे, प्रगति की गति में ना कभी कमी आये और ना कोई रुकावट। आज भी हालंकि लाल सागर में संकट बना ही हुआ है, परन्तु जैसे ही कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों में कुछ राहत हुयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करके अपने परिवार को एक और उपहार दिया।”

 

हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी पर क्या लिखा

हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर लिखा, “इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीज़ल पर सेन्ट्रल एक्साइज़ कम किया और ये सुनिश्चित किया कि BJP शासित राज्य VAT की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। यही कारण है कि आज भी BJP शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग 15 रुपये और डीज़ल के दामों में लगभग 11 रुपये तक का अंतर है। पहले दो बार में एक्साइज़ घटाकर पेट्रोल के दाम 13 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीज़ल 15 प्रति लीटर।”

उन्होंने आगे लिखा, “आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल दाम में हुई कुल 15 रुपये की कमी और डीज़ल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी। जब हमने अपनी उज्ज्वला परिवार की बहनों के लिए सिलिंडर के दाम घटाकर 503 रुपये किया तब भी कुछ पार्टियों ने इस क़दम की निंदा करी लेकिन फिर भी अपने शासित राज्यों में VAT कम नहीं किया। बात बात पर मोदी जी की, और विदेश जाकर भारत की निंदा करने वाले और ग़रीबों के हित का झूठा दिखावा करने वाले जो अब भी पेट्रोल 15 रूपये मंहगा बेच रहे हैं उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेने चाहिए।”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj