Good News : सीडीटीआई और आईआईटी जोधपुर के बीच एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर, जानें पूरा मामला | Good News CDTI and IIT Jodhpur MoU will be Signed Tomorrow Indian Revenue Service Training Monday Jaipur

आईआरएस के 77वें बैच का 3 दिनी नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल प्रशिक्षण सोमवार 4 March से सीडीटीआई में होगा। वैलिडिक्ट्री कार्यक्रम में सीडीटीआई और आईआईटी जोधपुर के बीच एमओयू होगा।
एमएल कुमावत होंगे मुख्य अतिथि
सीडीटीआई, जयपुर के निदेशक अमनदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में एमएल कुमावत, आईपीएस (रिटा.) मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रिंसिपल डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स (इंवेस्टिगेशन) सुधांशु शेखर झा विशिष्ट अतिथि होंगे।
नई सुविधा, अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय, जानें क्यूं आया यह आदेश
6 मार्च को होगा वैलिडिक्ट्री कार्यक्रम
अमनदीप सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बुधवार (6 मार्च) को दोपहर 1 बजे से वैलिडिक्ट्री कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सीडीटीआई और आईआईटी, जोधपुर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इस कार्यक्रम में आईआईटी, जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी, बीपीआर एंड डी में आईजी (ट्रेनिंग) श्री अनुराग कुमार अतिथि होंगे।
मिड-डे-मील योजना पर नया अपडेट, राजस्थान के स्कूलों में श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू