good news for modi government before loksabha election 2024 economy will grow 7.3% in fy24 | चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज! इस दर से बढ़ेगी देश की इकॉनमी

वैश्विक परिस्थियों के चुनौतीपूर्ण बने रहने के बावजूद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) का अनुमान है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 7 प्रतिशत से ज्यादा रहेगी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में देश की इकोनॉमी 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। एनएसओ के मुताबिक भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 296.58 लाख करोड़ रुपये (3,570 अरब डॉलर) रहने की उम्मीद है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में इकोनॉमी ग्रोथ 7.2 % थी। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर में जीडीपी वृद्ध के अपने पहले के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ा कर सात प्रतिशत कर दिया था।
आगामी मार्च में समाप्त होने वाले इस वित्त वर्ष में वृद्धि के संबंध में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार 2011-12 कीमतों पर वास्तविक जीडीपी वर्ष 2023-24 में 171.79 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर रहने का अनुमान है। गत 31 मई को जारी अनंतिम अनुमान के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद 160.06 लाख करोड़ रुपये था।